Friday, November 23, 2012

चंद कंपनियों के हाथ में विश्व की 40 % इकोनॉम

आमतौर पर माना जाता है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को चलाने में रसूखदार और शक्तिशाली देशों का हाथ रहता है। लेकिन आपको यकीन नहीं होगा कि 40 फीसदी को अर्थव्यवस्था शक्तिशाली देश नहीं बल्कि कुछ कंपनियां चला रही हैं। एक नए शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि 147 कंपनियों के हाथ में दुनिया की 40 फीसदी अर्थव्यवस्था है। यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख के एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है जिसमें कहा गया है कि विश्व की कुल अर्थव्यवस्था में से 40 फीसदी की कमान महज 147 कंपनियों के हाथ में है। खास बात ये है कि इन 147 में अधिकतर वित्तीय संस्थाएं यानी कि बैंक और फाइनेंस कंपनियां है। शोध में कहा गया है कि 147 कंपनियों में से 20 कंपनियां वित्तीय सेक्टर से ताल्लुक रखती हैं। इनमें जिनमें गोल्डमैन सैक्स और बार्कले जैसी कंपनियां प्रमुख हैं।यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख ने अपने अध्ययन में 43,060 कंपनियों को शामिल किया। इनमें1318 उद्योगों को सबसे ज्यादा ताकतवर माना गया है जबकि 20 सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाएं (बैंक) शामिल हैं। इस सूची के अनुसार 40 फीसदी अर्थव्यवस्था 147 कंपनियों के निमंत्रण में संचालित हो रही है। ये 147 कंपनियां भी एक गठजोड़ की तरह काम कर रही है और 40 फीसदी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित कर रही हैं। हालांकि ये गठजोड़ अब खत्म होने के कगार पर आ गया है लेकिन फिर भी ये काफी प्रभावी है।

No comments:

Post a Comment